jiofi hotspot |
नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग हिंदी नेट टेक्नोलॉजी में
दोस्तों jio 4G के फ्री सर्विस के खत्म होने के कारण कुछ
लोगो की सेवाए अभी बंद भी हो चुकी है जिसकी वजह से लोग कन्फ्यूज भी हैं | अब
वो लोग सोच रहे है की अब कौन सा jio का नया ऑफर आने वाला हैं |
jio prime |
जीअसटी के साथ-साथ jio ने नया ऑफर लॉन्च किया है | जिओ के इस ऑफर में आपको छह महीने से लेकर आपको
साल भर तक फ्री डेटा मिलने की बात की जा रही हैं |
लेकिन ये ऑफर
सिर्फ उन लोगों के लिए है जो jio का नया कनेक्शन लेने वाले हैं | इस ऑफर के अनुसार आपको अपने नए कनेक्शन के लिए
1999 देने होंगे
जिसमे आपको नए सिम के साथ नया वाई फाई दिया जायेगा |
jio sim |
इस ऑफर के
अनुसार पहली बार रिचार्ज कराने वाले ग्राहकों को ज्यादा फ़ायदा होगा | jio ने आपके लिए एक साल और फ्री इन्टरनेट के लिए
नए सिम लेने के सिवा और कोई चौईस नहीं छोड़ी हैं | आपको इसके लिए 2000 हज़ार रूपए देने होंगे कंपनी ने ये ऑफर सिर्फ नए
कस्टमर जोड़ने के लिए दिया हैं | पुराने ग्राहकों के लिए और कुछ भी नया नहीं है |
अगर आप भी एक साल और फ्री में इन्टरनेट का आनंद लेना चाहते है तो आप नए ग्राहक
बनकर इस ऑफर का फ़ायदा उठा सकते हैं |
दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे अपने ईमेल से सब्सक्राइब करे और अपने दोस्तों से शेयर करे |
Emoticon