YURISTGAMEINIGAMEID101

दस हजार से कम कीमत में सबसे बेस्ट पांच स्मार्टफोन देखें ...........

नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in में
दोस्तों आज कल सभी के लिए 4G स्मार्टफोन स्टाइल स्टेटमेंट बन गया है | आज सभी को 4G स्मार्टफोन चाहिए लेकिन कई बार ये 4G स्मार्टफोन आपके बजट से बाहर होते है या जो बजट में होते है उनमे फ़ीचर बहुत कम होते है | इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे 4G VOLTE स्मार्टफोनों के बारे में बताएँगे जिनकी कीमत 10000 रूपये से कम है और जिनका बैटरी बैकअप शानदार है |
1 xiaomi redmi note 4 -








इस 4G स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 625 soc , 2GB/3GB/4GB का RAM है जिसमे 32 GB या 64GB की इंटरनल मेमोरी कनेक्ट है इस 4G स्मार्टफोन की कीमत 9999 है इसमें LED flash और 5MP front face camera तथा 13MP rear camera है पॉवर के लिए इसमें 4100 mAh की बैटरी है


2. samsang galaxy on pro 7 -










यह बेहतरीन डिजाईन वाला 4G स्मार्टफोन है इसकी बैटरी 3000 mAh की है इसमें 5.5 फुल एचडी स्क्रीन के साथ क्वाडकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन एसओसी 2 GB रैम 16 GB इंटरनल मेमोरी है यह 4G स्मार्टफोन 6.0 मार्शमैलो पर काम करता है |

3. LYF water F1S -

रिलायंस का यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 एसओसी को 3 GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी वाला सबसे सस्ता फ़ोन है 5.2 इंच की स्क्रीन वाले इस फोन में 3000 mAh की बैटरी लगी हुई है यह 4G स्मार्टफोन volte और LTE नेटवर्क को सपोर्ट करता है |

4. xiaomi redmi 3s prime -

5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ यह एक बेस्ट डिवाइस है इसमें 4000 mAh की बैटरी लगी हुई है यह फ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 एसओसी से लैस है इस 4G स्मार्टफोन की मेटल बॉडी है इसमें 13 MP का प्राइमरी और 5 Mp का एक फ्रंट फेसिंग कैमरा लगा है इसमें सभी कनेक्टिविटी option मोजूद है | इस फ़ोन की कीमत मात्र 8999 है |

5. lenovo k6 power –

Xiaomi की तरह ही lenovo ने अपने सीरीज में इस बजट 4G स्मार्टफोन को लांच किया है जो भारत में शानदार तरीके से काम कर रहा है | इस डिवाइस में 5 इंच का फुल HD डिस्प्ले है जिसमे corning gorrila glass लगा हुआ है | इस फ़ोन में  3GB RAM  के साथ एक क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 एसओसी पावर्ड है 4GB RAM वाले इस फ़ोन की कीमत 10999/- रुपये है | lenovo k6 power 4G स्मार्टफोन  4000 एमएएच बैटरी से लैस है |
दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो ऐसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लोग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे सब्सक्राइब करे हमें कमेंट करे और अपने दोस्तों से शेयर करे |
धन्यवाद...... 


About Author

Related Post

Search This Blog