YURISTGAMEINIGAMEID101

अगर आपके फ़ोन की बैटरी भी जल्दी ख़त्म हो जाती है तो पढ़े ये पोस्ट


नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in में
दोस्तों ज्यादातर हमारे फ़ोन में बिना कुछ किये ही बैटरी जल्दी ख़तम हो जाती है और हम फ़ोन की कम्पनी को दोष देने लगते है तो दोस्तों अगर आपके मोबाइल की बैटरी भी जल्दी खत्म हो जाती है तो आज मै आपको इसके लिए एक टिप्स बताने जा रहा हु शायद इससे आपकी समस्या हल हो जाये दोस्तों जब हमारा फ़ोन की स्क्रीन बंद होती है तो बैकग्राउंड में कुछ एप रन होते रहते है जिससे आपके फ़ोन की बैटरी यूज होती रहती है
फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने के स्टेप निचे दिए गए है =
सबसे पहले आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना होगा अब फ़ोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फ़ोन पर क्लिक करे अब अबाउट फ़ोन में आपको बिल्ड नंबर पर तीन बार क्लिक करना होगा तब फ़ोन एक एक्स्ट्रा ओप्सन devlopar option आ जायेगा ये ओप्सन अबाउट फोन के उपर दिखाई देगा

अब आपको इसमें जाकर process state पर क्लिक करना है

 क्लिक करने पर आपको एप दिखाई देंगे जो बैकग्राउंड में चलते है आपको इन एप पर क्लिक करके इन्हें force stop कर देना है
 ऐसा करने से अब ये एप आपके फ़ोन के बैकग्राउंड में रन नही होंगे और आपके फ़ोन की बैटरी लम्बे समय तक चलेगी
दोस्तों यदि आपने अपने फ़ोन की brightness को ऑटो पर किया हुआ है तो आप इसे 30 से 40 % तक कर ले ऐसा करने से आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ बढ़ जायेगी
दोस्तों अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो एसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लोग हिंदी टेक्नोलॉजी को हमेशा विजिट करे अपनी राय हमें दे और हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in को अपने दोस्तों से शेयर करे
धन्यवाद...... 


About Author

Related Post

Search This Blog