YURISTGAMEINIGAMEID101

अगर आपका फ़ोन भी स्लो चलता है तो जरुर पढ़े ये पोस्ट

नमस्कार दोस्तों
स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग http://hindinettechnology.blogspot.in में
दोस्तों आज मै आपको बताऊंगा की किसी भी एंड्राइड डिवाइस से हम वाइरस को कैसे हटा सकते है दोस्तों ज्यादातर एंड्राइड डिवाइस में वाइरस किसी असुरक्षित वेब साईट के द्वारा आते है अर्थात जिस साईट पर http//: लिखा होता है वो वेबसाइट सेफ नहीं होती एसी साईट आपके फ़ोन में वाइरस का नोटीफिकेसन देकर आपसे कोई सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करने को कहते है और ये सोफ्ट्वेयर ही वाइरस होते है या वाइरस इन सॉफ्टवेयर के साथ जुड़ कर आते है जिससे आपका फ़ोन स्लो चलता है या हैंग होना शुरु हो जाता है जिस साईट पर  https//: लिखा आता है वो साईट सेफ होती है इसमें S का मतलब सेफ होता है
जब हम किसी भी स्टोर पर वाइरस को निकलवाने जाते है तो दुकान वाला आपके फ़ोन को रिस्टोर कर देता है इसके कारण आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है लेकिन आप अपने फ़ोन को बिना रिस्टोर किये फ़ोन से वाइरस निकल सकते है
फ़ोन को बिना रिस्टोर किये वाइरस निकालने के स्टेप निचे दिए गए है =
सबसे पहले अपने फ़ोन को सेफ मोड में चलाये फ़ोन को सेफ मोड में चलाने के लिए फ़ोन को स्विच ऑफ़ कर दे
अब अपने फ़ोन के पावर बटन को तब तक दबाये जब तक फ़ोन में कंपनी का नाम नहीं आ जाता कंपनी का नाम आने के बाद बटन को छोड़ दे
इसके ठीक बाद में आवाज कम करने के बटन को दबा दे और ये बटन तब तक दबाये रखे जब तक की आपका फ़ोन रीस्टार्ट नहीं हो जाता       
अब जब आपका फ़ोन रीस्टार्ट होगा तो उस पर सेफ मोड का आइकॉन बना हुआ दिखाई देगा

सेफ मोड ओन होने पर अपने फ़ोन की सेटिंग में जाये और एप ओप्सन पर टच करे इसमें डाउनलोड  एप्स में जाये
इन एप में से देखे की कोनसा एप आपने डाउनलोड नहीं किया जो एप आपने डाउनलोड नहीं किया वो ही वाइरस है
अब उस एप को uninstall कर ले और अपने फ़ोन फ़ोन को रिबूट कर ले अब आपके फ़ोन से वाइरस निकल गया
अब आपको अपने फ़ोन को दुबारा सेफ मोड में चलने की जरुरत नही पड़ेगी अगर आपने वाइरस वाली एप को डिवाइस का administer बनाया हुआ है तब सेटिंग में जाकर उस एप की administer को बंद करना पड़ेगा अब वो एप uninstall हो जायेगा
अगर आपको हमारी दी हुई जानकारी पसंद आई हो तो एसी और जानकारी के लिए हमारे ब्लोग http://hindinettechnology.blogspot.in को हमेशा विजिट करे अपनी राय हमें दे और हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तों से शेयर करे

धन्यवाद......  

About Author

Related Post

Search This Blog